Zindagi Jiyo Header Layout
Zindagi Jiyo Logo ज़िंदगी जियो
Good Afternoon!

Visits: 2296 | 23-12-2024 04:23:58 PM

Home Quotes Motivation Self Improvement कविता शायरी आध्यात्मिक प्रेरणादायक कहानियाँ सफलता सूत्र Earn Money Catogries

हार मत मानो.... कौशिश करने वाले की कभी हार नही होती। अगर हार हो भी जाये, तो वो हार कभी बेकार नही होती ।

प्रेरणादायक कहानियाँ हार मत मानो

Posted by bhomsingh on 2024-12-14 11:32:59 | Last Updated by bhomsingh on 2024-12-23 10:53:58

Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 5


हार मत मानो.... कौशिश करने वाले की कभी हार नही होती। अगर हार हो भी जाये, तो वो हार कभी बेकार नही होती ।

हार मत मानो

.....कौशिश करने वाले की कभी हार नही होती।

अगर हार हो भी जाये, तो वो हार कभी बेकार नही होती ।

 ये कहानी है जीवंत की जो कभी भी अपने आप पर भरोसा नही करता था, और  हर वक़त अपने आप से शिकायत करता रहता था कि -

मैं ये नही कर सकता ।

मैं वो नही कर सकता ।

मेरे पास ये नही है।

मेरे पास वो नही  है।

मुझ से ज्यादा परेशान और कोई भी नही है   इस तरह वह पूरा दिन खोया रहता और कुछ नही करता ।

एक दिन जीवंत अपने गाँव के पास जो नदी  है  वंहा पर  जाता है और वही पर कुछ समय के लिए बैठ जाता है । वह वंहा पर एक मछवारे को देखता हैजो मछली पकड़ने के लिए नदी में जाल फेंकता हैऔर निकालता है । ऐसा वो कई बार करता है मगर उसके जाल में मछली नही फंसती है ।  

जीवंत उस मछवारे के पास आता है  और उससे कहता है कि जब आपके जाल में मछली नही फंस रही तो, आप बार बार क्यों जाल फेंकते हो । जीवंत उस मछवारे से ये भी  कहता है कि आपका जाल बहुत छोटा है । आप कोई बड़ा जाल लेकर आओ । इस जाल से कुछ नही होता ।

वह मछवारा जीवंत को कहता है कि भाई मेरे पास तो यही जाल  है, और में  खुश हूँ कि मेरे पास ये छोटा जाल तो है । मछली  आज नही तो कल जरुर मेरे इस छोटे से जाल में फसेगी । मै अपना काम करता रहूँगा बाकि सब भगवान की माया ।

जीवंत को अहसास हो जाता है और वह समझ जाता है कि जो भी उसके पास है उसी में उसकी ख़ुशी  है । जीवंत को एक बात कि और सीख मिलती है कि कभी भी हमें नकारात्मक सोच नही रखनी चाहिए, और अपना कर्म करते रहना चाहिए।

 

जीवंत अब बहुत खुश था ।

                                                                                      BHOM SINGH

Leave a Comment:
Responsive Footer