Visits: 2296 | 23-12-2024 03:59:59 PM
Posted by bhomsingh on 2024-12-14 11:46:10 | Last Updated by bhomsingh on 2024-12-23 10:29:59
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 10
हिम्मत
.......चला था अपनी मंजिल की तरफ,
तो
मुस्किले रास्ते में आने लगी।
मजबूरियों ने दामन
पकड़ा,
परेशानियों
ने मुझको जकड़ा,
टूटा जो
खुद के अंदर,
तो इक हिम्मत साथ देने लगी।
चला था अपनी मंजिल की तरफ
तो
मुस्किले रास्ते
में आने लगी।
थोडा
आगे बढ़ा, तो लोगो
ने पीछे मुझको खीचा,
तोड़ा
मेरा होसला दिखाकर मुझको नीचा,
लेकिन
मैंने हिम्मत का पोधा, था अपनी
मेहनत से सिंचा,
टूटा जो
खुद के अंदर,
तो इक
हिम्मत साथ देने लगी।
चला था
अपनी मंजिल की तरफ,
तो
मुस्किले रास्ते
में आने लगी।
मंजिल
मेरे करीब थी, मगर में
घबराया,
लड़खड़ाऐ
मेरे कदम और में डगमगाया,
किया जो
डर का सामना, तो इक
हिम्मत साथ देने लगी।
चला था
अपनी मंजिल की तरफ,
तो
मुस्किले रास्ते
में आने लगी।
मिली जो
मुझको मंजिल,
तो इक
ख़ुशी का अहसास हुआ,
लगा
मुझको ऐसा,
कि अब
जिंदगी मैं तू पास हुआ,
अंधकार
दूर हुआ जिंदगी का,
खुशियों
की रोशनी आने लगी।
चला था
अपनी मंजिल की तरफ,
तो
मुस्किले रास्ते
में आने लगी।
BHOM SINGH