Visits: 2296 | 23-12-2024 03:57:39 PM
Posted by bhomsingh on 2024-12-14 11:54:32 |
Share: Facebook | Twitter | Whatsapp | Linkedin Visits: 22
तेरी जिंदगानी
जिंदा है जो तू, तो तेरी जिंदगानी है।
वरना कुछ नही, सिर्फ ठहरा हुआ पानी हे,
पर तुझे चलना है और ना रुकना हे,
क्योंकि यही तेरी जिंदगानी है।।
ऐसा कोन है जिसने गलती की नही,
मगर गलत वो है, जिसने गलती मानी नही।
गलतियों से सीखना ही तेरी कहानी है,
जिंदा है जो तू तो तेरी जिंदगानी है।।
खुशी किसी की दोस्त नही,
गम किसी का दुश्मन नही,
पर तूने जो माना हे, वो तेरी नादानी है।
जिंदा है जो तू तो तेरी जिंदगानी है।।
जो हार से हार गए, टूट गए, रुक गये ।
मंजिल उनको कहा पानी हे।
मंजिल मिलती है उनको, जिनकी संघर्षों से भरी कहानी है,
जिंदा हैं जो तू तो तेरी जिंदगानी है।।
जो जग गए सिर्फ उनका सवेरा होता है।
करते रहे जो संघर्ष तो कहा अंधेरा होता है,
जी रहा है जो तू , तो उस खुदा की तुझ पर महारबानी है,
जिंदा है जो तू तो तेरी जिंदगानी है।
BHOM SINGH